हैदराबाद: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच इस समय एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 255 रन रहा.
तीसरे दिन की शुरूआत में मेजबान वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 271 रनों के स्कोर ऑलआउट हुई थी. टीम के लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले रहकीम कोर्नवाल ने मात्र 85 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के बल्ले से भी 46 रन देखने को मिले.
श्रीलंका के लिए सुरंगा लखमल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 47 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डालें. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका चौथा फाइव विकेट हॉल रहा. पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज 102 रनों की बढ़त बनाने में सफल रही.
दूसरी पारी में फैन्स को श्रीलंकाई टीम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी और टीम के खिलाड़ियों ने वाकई में इस बार विकेट पर खड़े रहने का साहस दिखाया. पहली पारी में 70 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमन्ने ने दूसरी पारी में भी 76 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा ओशदा फर्नांडो के बल्ले से भी बढ़िया 91 रन देखने को मिले.
वहीं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (3) और दिनेश चंडीमल (4) के स्कोर पर पवेलियन लौटे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर 255/4 रहा और टीम के पास अभी कुल बढ़त 153 रनों की हो गई है. श्रीलंका के लिए फिलहाल धनंजया डी सिल्वा (46) और पथम निसांका (21) के स्कोर पर नाबाद है.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मेरे खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया: प्रसिद्ध कृष्णा
इस टेस्ट मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है और श्रीलंका की बल्लेबाजी को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है.