एंटीगुआ: तीन टी-20I और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच रविवार, 21 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां मैच की शुरूआत वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.
वेस्टइंडीज के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हुआ और श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 169 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमन्ने (70) को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. थिरिमन्ने ने 180 गेंदों पर शानदार 70 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में उनका ये सातवां अर्धशतक रहा.
उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशदा फर्नांडो और दिनेश चंडीमल (4), धनंजया डी सिल्वा (13), पथम निसांका (9) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (32) रन बनाकर आउट हुए.