मुंबई: भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिये पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी भावी पीढ़ी के लिये और बेहतर मंच तैयार करना है.
जेमिमा ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की सफेद जर्सी (टेस्ट मैच के लिये) के अनावरण के बाद एक भावुक संदेश दिया. मिताली राज की अगुवाई में टीम सात वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी.
यह पोशाक मुंबई में खिलाड़ियों को सौंपी गयी जहां टीम अभी पृथकवास पर हैं.
बीस वर्षीय जेमिमा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्य कोच रमेश पोवार ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विरासत से अवगत कराया.
जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ''रमेश पोवार सर ने आज हमें टीम बैठक के लिये बुलाया और हमें भारत में महिला क्रिकेट की विरासत से अवगत कराया. इसकी शुरुआत कहां से हुई थी और हम यहां तक कैसे पहुंचे. हमसे पहले की उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज हम जो कुछ हैं उसे संभव बनाया."
उन्होंने कहा, ''उन खिलाड़ियों ने जिन्होंने बिना किसी पहचान के यह काम किया जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को पहचान दिलायी.''