हैदराबाद: शुक्रवार, पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का चयन किया है.
जाफर ने पारी की शुरूआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगाई, जबकि तीसरे क्रम के लिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को चुना. मध्यक्रम की जिम्मेदारी उन्होंने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को सौंपी. वहीं बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धूम मचाने वाले ऋषभ पंत के नाम का चयन छठे क्रम के लिए किया.
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सभी को हैरानी में डालते वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को टीम में चुना. सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और टीम की जीत में एक अहम भूमिका भी अदा की थी. अक्षर पटेल के अलावा उन्होंने दूसरे स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को चुना.