दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI - IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

By

Published : Feb 1, 2021, 7:43 PM IST

हैदराबाद: शुक्रवार, पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का चयन किया है.

जाफर ने पारी की शुरूआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगाई, जबकि तीसरे क्रम के लिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को चुना. मध्यक्रम की जिम्मेदारी उन्होंने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को सौंपी. वहीं बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धूम मचाने वाले ऋषभ पंत के नाम का चयन छठे क्रम के लिए किया.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सभी को हैरानी में डालते वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल को टीम में चुना. सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और टीम की जीत में एक अहम भूमिका भी अदा की थी. अक्षर पटेल के अलावा उन्होंने दूसरे स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को चुना.

IND vs ENG: आगामी टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

तेज गेंदबाजी में जाफर ने जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में स्थान दिया, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक खिलाड़ी के टीम में चुनने की बात कही. यही बात उन्होंने इंशात शर्मा और मोहम्मद सिराज के लिए भी कही. साथ ही वसीम जाफर ने ये भी कहा कि टीम में दो जगह पिच के हिसाब से तय होंगी.

चेन्नई टेस्ट के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव / शार्दुल ठाकुर, इंशात शर्मा / मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details