लंदन:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की सराहना करते हुए कहा, वह चाहते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को पता चले कि उन्हें इन पर गर्व है. बुमराह और शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि, इंग्लैंड की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी और उसे 151 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
कोहली ने मैच के बाद कहा, बुमराह और शमी ने जो किया, उसके लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं. ऐसे हालात में उन गेंदबाजों के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण होता है, जो ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करते हैं. इन्होंने उस वक्त योगदान दिया, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
यह भी पढ़ें:T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ
उन्होंने कहा, जब हम पिछले डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सफल थे तो हमारे निचले क्रम ने काफी योगदान दिया था. बल्लेबाजी कोच ने खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की है. सबसे जरूरी तो यह है कि जब वे बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो इन्हें भरोसा होता है कि वे टीम के लिए रन बना सकते हैं. मुझे लगता है कि यह भरोसा पहले नहीं था.