हैदराबाद: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच मेजबान कीवी टीम ने एक पारी और 176 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड दुनिया की नई नंबर- 1 टीम भी बन गई.
टीम की यादगार जीत में युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने मैच में 11 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में जैमीसन ने पांच और दूसरी पारी में छह खिलाड़ियों को पवेलियन के बाहर का रास्ता दिखाया. मैच में 11 विकेट लेने के साथ ही काइल जैमीसन के नाम पर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज दो गए.
एक नजर मैच में काइल जैमीसन द्वारा बनाए गए कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर:
- काइल जैमीसन न्यूजीलैंड के केवल दूसरे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने पहली बार 3 सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. जैमीसन के पहले जैक क्रो ने ये कामयाबी हासिल की थी.
- क्राइस्टचर्च के मैदान पर एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले जैमीसन न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने.
62 साल के हुए दिग्गज कपिल देव, 1983 में देश को बनाया था विश्व विजेता