दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 469 रन के साथ श्रीलंका मजबूत स्थिति में - Niroshan Dickwella

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 469 रन रहा.

SL vs BAN
SL vs BAN

By

Published : May 1, 2021, 7:11 AM IST

पालेकल: श्रीलंका ने दूसरे दिन के शुरूआती झटको से उबरते हुए निरोशन डिकवेला की 64 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को छह विकेट पर 469 रन बना लिए.

दिन की शुरूआत एक विकेट पर 291 रन से करने वाले श्रीलंका ने 382 रन के स्कोर पर लगातार दो ओवर में दो विकेट गंवाया लेकिन 27 साल के डिकवेला ने रमेश मेंडिस (नाबाद 22) के साथ 87 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को 500 रन के करीब पहुंचा दिया.

आक्रामक पारी खेलने वाले डिकवेला को 32 रन मैदानी अंपायर ने पगबाधा दे दिया था लेकिन रिव्यू के इस्तेमाल के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया.

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाजों में शामिल शतकवीर लाहिरू थिरिमाने 140 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने जबकि ओशादे फर्नांडो ने 81 रन का योगदान दिया.

बारिश के कारण दूसरे दिन के लिए निर्धारित 98 ओवर के खेल में से 65.5 ओवर का ही खेल हो पाया.

IPL-14 : पंजाब की तीसरी जीत में चमके राहुल और हरप्रीत, आरसीबी की दूसरी हार

बांग्लादेश के लिए तस्कीन ने तीन विकेट चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details