हैदराबाद: आज से श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गाले के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां श्रीलंका ने जीता टॉस जीतकर, इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.
बताते चलें कि, पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने अंगूठे में लगी चोट के चलते हिस्सा नहीं ले रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर खिलाड़ी दिनेश चंडीमल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
वहीं इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर डैनियल लॉरेंस को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले लॉरेंस 697वें खिलाड़ी बने हैं.