दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने 'बायो-बबल' में खिलाड़ियों के 2 समूह बनाए: रिपोर्ट

कोरोना के खतरे से सतर्कता बरतते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज से पहले आकस्मिक योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को 'बायो-बबल' में दो समूह में रखा है. यह समूह एक कोलंबो और दूसरा दाम्बुला में है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम  भारतीय क्रिकेट टीम  सीमित ओवरों की सीरीज  कोरोना  Sports News in Hindi  latest Sports news  bio bubble  Sri Lanka Cricket Team  two groups of players in bio bubble  limited overs series  Sri Lanka VS India
बायो-बबल

By

Published : Jul 10, 2021, 12:41 PM IST

कोलंबो:कोविड- 19 महामारी के खतरे से सतर्कता बरतते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखला से पहले आकस्मिक योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को 'बायो-बबल' में दो समूह में रखा है, जिसमें से एक कोलंबो और एक दाम्बुला में है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों समूहों में से खिलाड़ी सीमित ओवर की श्रृंखला में भारतीय टीम के खिलाफ उतर सकते हैं, जिसका वनडे चरण 13 जुलाई से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें:भारत-श्रीलंका सीरीज की तारीखों में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होगा मुकाबला

श्रीलंकाई टीम के डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड- 19 पॉजिटिव आए हैं, जिसकी जानकारी क्रिकेट बोर्ड ने दी. जबकि बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर एक दिन पहले ही वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे.

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसमें कहा गया, ग्रांट फ्लावर के कोविड- 19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कल पीसीआर परीक्षण कराया गया था, जिसमें जीटी निरोशन पॉजिटिव आए.

यह भी पढ़ें:विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण एलपीएल स्थगित

बयान के अनुसार, निरोशन मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करवा रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंकाई टीम के डॉक्टर चिंतित हैं. क्योंकि ये दोनों सहयोगी स्टाफ डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं. जो खतरनाक होने के साथ काफी तेजी से फैलता भी है.

पृथकवास में रह रहे सभी खिलाड़ियों का भी परीक्षण करवाया गया है.

श्रीलंकाई टीम के पृथकवास से निकलने के बाद शुक्रवार को टीम के बायो-बबल में प्रवेश करती, लेकिन अब उसे दो दिन और पृथकवास में गुजारकर एक और आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा.

इनकी जांच के नतीजों से ही तय होगा कि मुख्य टीम भारत के खिलाफ खेल सकती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details