कोलंबो:कोविड- 19 महामारी के खतरे से सतर्कता बरतते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखला से पहले आकस्मिक योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को 'बायो-बबल' में दो समूह में रखा है, जिसमें से एक कोलंबो और एक दाम्बुला में है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों समूहों में से खिलाड़ी सीमित ओवर की श्रृंखला में भारतीय टीम के खिलाफ उतर सकते हैं, जिसका वनडे चरण 13 जुलाई से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:भारत-श्रीलंका सीरीज की तारीखों में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होगा मुकाबला
श्रीलंकाई टीम के डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड- 19 पॉजिटिव आए हैं, जिसकी जानकारी क्रिकेट बोर्ड ने दी. जबकि बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर एक दिन पहले ही वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे.
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसमें कहा गया, ग्रांट फ्लावर के कोविड- 19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कल पीसीआर परीक्षण कराया गया था, जिसमें जीटी निरोशन पॉजिटिव आए.