दुबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
श्रीलंका के हरफनमौला धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई.
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया. श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी.
IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ''खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिए प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक अंक का दंड भी मिलता है. श्रीलंका पर दो अंकों का दंड लगाया गया है.''