दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ हुई हालिया सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट को हुई मोटी कमाई - भारत श्रीलंका सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में हुई सीमित ओवरों की सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को बड़ी रकम मिली है. कुणाल पांड्या के कोरोना की चपेट में आने के बाद भी टी-20 मैचों के साथ दौरा पूरा हुआ.

Sri Lanka Cricket earned big money  Sri Lanka Cricket  Cricket  Sport News  Sri Lanka India series  Cricket  भारत श्रीलंका सीरीज  श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट को हुई मोटी कमाई

By

Published : Aug 12, 2021, 2:19 PM IST

कोलंबो:भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में हुई सीमित ओवरों की सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को बड़ी रकम मिली है. कुणाल पांड्या के कोरोना की चपेट में आने के बाद भी टी-20 मैचों के साथ दौरा पूरा हुआ.

भारत ने वनडे सीरी 2-1 से जीती, जबकि श्रीलंका ने समान अंतर से टी-20 सीरीज जीती. इसके सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने से एसएलसी को 1.45 करोड़ डॉलर (107 करोड़ रुपए) का राजस्व प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें:ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट नहीं लवलीना, कहा- Paris Olympics में गोल्ड मेडल जीत अधूरे सपने को करूंगी पूरा

डेली एफटी द्वारा डी सिल्वा के हवाले से कहा है, एफटीपी (भविष्य के दौरे कार्यक्रम) के अनुसार यह दौरा केवल तीन वनडे मैचों के लिए था, लेकिन हमारे अध्यक्ष शम्मी सिल्वा बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को हमें अतिरिक्त तीन टी-20 देने के लिए मनाने में कामयाब रहे, जिसके परिणामस्वरूप हमें फायदा हुआ. यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारे संबंधों के कारण संभव हुआ.

यह भी पढ़ें:Ranking: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने

हमें प्रसारण और अन्य अधिकारों जैसे मैदान, आदि से 1.45 करोड़ डॉलर मिले. डी सिल्वा ने कोविड- 19 मामले के बावजूद दौरे को पूरा करने के लिए बीसीसीआई और भारतीय टीम को भी धन्यवाद दिया. श्रीलंका अब तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए 2-14 सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details