दिल्ली

delhi

श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगी

By

Published : Oct 28, 2020, 5:13 PM IST

घरेलू सीजन के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वो 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी.

Sri lanka, Australia and paksitan to tour South Africa
Sri lanka, Australia and paksitan to tour South Africa

जोहान्सबर्ग:क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने 2020-21 सीजन के लिए घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है, जिसमें वो इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों की मेजबानी करेगी.

घरेलू सीजन के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वो 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी.

CSA का लोगो

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी-मार्च में 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान भी अप्रैल के अंत में 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने की दक्षिण अफ्रीका जाएगी.

CSA के कार्यवाहक CEO कुगेंद्री गोवेंडर ने एक बयान में कहा, "हमें घरेलू सीजन के लिए पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हमारे क्रिकेट फैंस के लिए अधिक खुशखबरी देने के लिए ये एक खुशी है. पिछले सप्ताह की पुष्टि के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैचों और घरेलू सीजन का कार्यक्रम जारी."

बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के 10-सदस्यीय निदेशक मंडल ने इस्तीफा दे दिया है जिससे देश की ओलंपिक समिति की मांग के मुताबिक इस संकटग्रस्त निकाय के अंतरिम प्रशासनिक ढांचा में बदलाव हो सकेगा.

पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ब्रेसफोर्ड विलियम्स सहित छह निदेशकों ने रविवार को एक बैठक के बाद इस्तीफा दे दिया जबकि बाकी चार ने सोमवार को पद छोड़ दिया.

सीएसए ने ट्विटर पर जारी बयान में सोमवार को कहा, "बोर्ड सदस्यों की परिषद ने विचार-विमर्श कर ये संकल्प लिया कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट के हित को पूरा करने के लिए सभी को इस्तीफा दे देना चाहिए, जैसा कि उन्होंने किया. सभी स्वतंत्र और गैर-स्वतंत्र निदेशकों ने अब इस्तीफा दे दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details