लखनऊ: दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने रविवार को यहां के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मेहमान टीम ने इसी मैदान पर शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.
भारत की नियमित टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में भी नहीं खेल रही हैं. वह चोटिल हैं. वह पहले मैच में भी नहीं खेली थीं.
टीमें:
भारत महिला(प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), सिमरन बहादुर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी.
टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने भी की रिकॉर्ड्स की बारिश
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली, ऐनी बॉश, सुने लुस (कप्तान), लॉरा वोल्वार्डट, मिग्नोन डु प्रीज, लारा गुडॉल, नादिन डी किर्कल, सुनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नोंकुल्लेको म्लाबा.