दिल्ली

delhi

बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता

By

Published : Apr 5, 2021, 6:43 AM IST

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई. पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय को तीन विकेट से जीता था. श्रृंखला का तीसरा मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा.

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

जोहानिसबर्ग: सलामी बल्लेबाज फखर जमां की 155 गेंद में 193 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 341 रन बनाने के बाद जमां की शानदार पारी के बाद भी पाकिस्तान को नौ विकेट पर 324 रन पर रोक दिया.

अच्छा लेग स्पिनर अच्छे कप्तान की देखरेख में विकसित होता है: अमित मिश्रा

जीत के लिए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए जमां अपना दूसरा दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 185 रन की पारी खेली थी.

मैन ऑफ द मैच जमां के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. उन्होंने 155 गेंद की पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम (31) के साथ 63 और आठवें विकेट के लिए शाहीन शाह अफरीदी (05) के साथ 68 रन की साझेदारी की. आखिरी ओवर में ऐडन मार्कराम के सीधे थ्रो पर रन आउट होने से पहले उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के जड़े.

दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नोर्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिए.

इससे पहले विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (80) ने मार्कराम (39) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरूआत दिलाई.

अनुभवी डिकॉक के आउट होने के बाद बावुमा को शानदार लय में चल रहे रासी वेन डर डुसेन का अच्छा साथ मिला. डुसेन ने 37 गेंद की आक्रामक पारी में 60 रन बनाए दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 10.3 ओवर में 101 रन जोड़ दिए.

डेविड मिलर ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद में नाबाद 50 रन की ताबड़तोड पारी खेल दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 340 रन के पार पहुंचाया.

कैच आउट होने से गुस्साए बल्लेबाज ने बल्ले से फील्डर को मारा, हालत गंभीर

हारिस राउफ ने पाकिस्तान के लिए तीन विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई. पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय को तीन विकेट से जीता था. श्रृंखला का तीसरा मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details