दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टेस्ट टीम का एलान, रबाडा की हुई वापसी - कगिसो रबाडा

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 4 फरवरी से रावलपिंडी में देखने को मिलेगा. इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 11 फरवरी , दूसरा 13 और अंतिम 14 फरवरी को आयोजित होगा.

South Africa
South Africa

By

Published : Jan 9, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 12:48 PM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दोरे के लिए 21 खिलाड़ियों के नाम का चयन किया है. टीम में स्टार तेज गेंदबाज कगियो रबाडा की वापसी देखने को मिली है. बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न टेस्ट सीरीज के दौरान रबाडा ग्रोइंग इंजरी के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

कगिसो रबाडा

वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज डैरिन डुपाविलन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अफ्रीकी टीम पूरे 14 सालों के एक लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है. अंतिम बार टीम को 2007/08 में पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलते देखा गया था. इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते टीम एक बार भी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई.

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 4 फरवरी से रावलपिंडी में देखने को मिलेगा. इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 11 फरवरी , दूसरा 13 और अंतिम 14 फरवरी को आयोजित होगा.

शुभमन गिल, रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो 11 साल में नहीं हुआ

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), फैफ डुप्लेसी, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एंगिडी, रैसी वैन डर डुसेन, एनरिच नॉर्टजे, वियान मल्डर, लूथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सैरल एरवी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डैरिन डुपाविलन, ऑटनिल बार्टमैन.

Last Updated : Jan 9, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details