दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शुभमन गिल फिट हुए, IPL के लिए तैयार

बल्लेबाज शुभमन गिल बाएं पैर की पिंडली की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं.

Shubman Gill Recover  IPL  चोटिल भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल  बल्लेबाज शुभमन गिल  आईपीएल  इंडियन प्रीमियर लीग  कोलकाता नाइट राइडर्स  Indian Premier League  Kolkata Knight Riders
बल्लेबाज शुभमन गिल

By

Published : Aug 16, 2021, 6:03 PM IST

नई दिल्ली:चोटिल भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बाएं पैर की पिंडली की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं. एक सूत्र ने कहा, गिल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और अपने पिंडली के दर्द से उबर चुके हैं.

बता दें, वह जल्द ही आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे. वह एक हफ्ते से एनसीए में हैं.

गिल, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करेंगे, ने जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के बाद अपने बाएं पैर में दर्द का अनुभव किया था. वह उसी वक्त घर लौट आए थे.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: मोहम्मद शमी की धमाकेदार बल्लेबाजी...छक्का जड़कर पूरी की हाफ सेंचुरी

भले ही जून के अंत में गिल के चोटिल होने की खबर सार्वजनिक रूप से सामने आई थी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने के अंत में ही इसकी पुष्टि की थी.

गिल ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात मैचों में 132 रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details