दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शरजील खान की अंतिम एकादश में जगह फिटनेस पर निर्भर - पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज शरजील खान

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तानी टी20 टीम में चुने गये शरजील को टीम के 28 मार्च को जोहानिसबर्ग रवाना होने से पहले लाहौर में टीम के बीच आपस में होने वाले मैचों में भाग नहीं लेने को भी कहा गया है.

शरजील खान
शरजील खान

By

Published : Mar 23, 2021, 12:52 PM IST

कराची: पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज शरजील खान को बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला से एक दिन पहले नौ अप्रैल तक अपनी फिटनेस साबित करने पर ही उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार किया जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तानी टी20 टीम में चुने गये शरजील को टीम के 28 मार्च को जोहानिसबर्ग रवाना होने से पहले लाहौर में टीम के बीच आपस में होने वाले मैचों में भाग नहीं लेने को भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, "शरजील को निजी ट्रेनर दिया गया है और बल्लेबाजी कोच यूनिस खान स्वयं उन पर निगरानी रखे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले इस सलामी बल्लेबाज की फिटनेस सुधारने के लिये सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं."

शरजील को पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तानी टीम में चुना गया लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने यह कहकर इस पर सवाल उठाये कि उनकी फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर की नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details