हैदराबाद: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका आगामी दौरा कोरोनावायरस के चलते स्थगित कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को टिम पेन की अगुवाई में इस महीने के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होना था.
इस दौरे के रद होने के साथ ही केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है. न्यूजीलैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.
अब क्रिकेट फैन्स के मन में इस बात को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है कि न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी. वैसे तो टीम इंडिया को फाइनल खेलने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और पहले से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
बता दे कि, न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच कड़ी टक्कर है. खासतौर पर भारत और इंग्लैंड के बीच.
शुक्रवार, पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है और इस सीरीज के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तस्वीर भी साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़े - आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल स्थगित, अब 10 जून नहीं इस दिन शुरू होगा मुकाबला
चलिए हम आपको समीकरण के जरिए बातते हैं कि, कौन सी टीम न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेल सकती है.
- भारत कैसा पहुंच सकता है फाइनल में -
टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को 2-1, 2-0, 3-1, 3-0 और 4-0 से हराने में सफल रही तो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी.
- इंग्लैंड के पास ऐसे रहेगा फाइनल खेलने का मौका -
इंग्लैंड यदि भारत को 3-1, 3-0 या 4-0 से हरा देता है तो फाइनल का टिकट कटा लेगा लेकिन इंग्लैंड के लिए भारतीय सरजमीं पर मेजबान टीम को हराना बहुत ही मुश्किल होने वाला है. ऐसे में इंग्लैंड को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा.
- ऑस्ट्रेलिया की पूरी नजरें रहेगी भारत बनाम इंग्लैंज सीरीज पर -
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास भी फाइनल खेलने का अवसर मिल सकता है, लेकिन इसके लिए उनको पूरी तरह से भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड की सीरीज अगर 2-2, 1-1 या 0-0 से ड्रॉ हो जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में प्रवेश कर लेगा. वहीं अगर इंग्लैंड भारत को 0-1,0-2 या 1-2 से भी हरा देता है तो, कंगारू टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारत 1-0 से भी सीरीज जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा.
बताते चलें कि, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाएगा.
-- अखिल गुप्ता