दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी - बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा

रॉस टेलर को लेकर कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, वो जल्द ही फिट हो जाएंगे और बाकी के दो मैचों के लिए उपलब्ध भी रहेंगे. टेलर को प्लंकेट शील्ड मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी.

Ross Taylor
Ross Taylor

By

Published : Mar 17, 2021, 8:17 AM IST

हैदराबाद: शनिवार, 20 मार्च से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है, लेकिन वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले मेजबान कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेलर के स्थान पर पहले एकदिवसीय के लिए मार्क चैपमेन को टीम में शामिल किया है. वाकई में रॉस टेलर का पहले मुकाबले से बाहर हो जाना न्यूजीलैंड टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. बता दें कि, टेलर से पहले टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पहले ही पूरी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है.

विलियमसन कोहनी में लगी चोट के चलते एकदिवसीय सीरीज नहीं खेल पाएंगे और उनके स्थान पर टॉम लाथम को टीम का कप्तान बनाया गया है.

रॉस टेलर को लेकर कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, वो जल्द ही फिट हो जाएंगे और बाकी के दो मैचों के लिए उपलब्ध भी रहेंगे. टेलर को प्लंकेट शील्ड मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी.

गैरी स्टीड ने कहा, ''यह रॉस के लिए काफी शर्म की बात है कि यह उनके साथ सीरीज की शुरुआत से पहले हो गया. यह मार्क के लिए काफी उत्सुकता भरा समय है. उन्होंने हाल में ही टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, तो हमको भरोसा है कि वह अपने काम को काफी अच्छे से करेंगे.''

पांच साल बाद मैदान पर देखने को मिला कोहली का ये विराट रूप

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पहला एकदिवसीय मैच शनिवार, 20 मार्च को डुनेडिन के मैदान पर खेला जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details