हैदराबाद: शनिवार, 20 मार्च से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है, लेकिन वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले मेजबान कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेलर के स्थान पर पहले एकदिवसीय के लिए मार्क चैपमेन को टीम में शामिल किया है. वाकई में रॉस टेलर का पहले मुकाबले से बाहर हो जाना न्यूजीलैंड टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. बता दें कि, टेलर से पहले टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पहले ही पूरी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है.
विलियमसन कोहनी में लगी चोट के चलते एकदिवसीय सीरीज नहीं खेल पाएंगे और उनके स्थान पर टॉम लाथम को टीम का कप्तान बनाया गया है.