नई दिल्ली: भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल स्वस्थ हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह दो जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं.
राहुल अपेंडिक्टस की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था. हालांकि फिट होने पर ही उन्हें खेलाने पर फैसला किया जाएगा.
राहुल के करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "राहुल फिट हैं और जहां तक मैं जानता हूं वह स्वस्थ हो रहे हैं. वह टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे."
कोरोना संक्रमण से उबरे साहा, क्या इंग्लैंड दौरे के लिए होंगे उपलब्ध? सामने आई यह अपडेट
सूत्र ने कहा, "अभी समय है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में करीब एक महीने हैं और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए डेढ़ महीने होंगे. भारतीय टीम ने इससे पहले भी ऐसा किया है. वह चोटिल रिद्धिमान साहा को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लेकर गई थी."