दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर पारी से हराया - फवाद आलम

पहले मैच में मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा.

Zimbabwe vs Pakistan
Zimbabwe vs Pakistan

By

Published : May 2, 2021, 10:31 AM IST

हरारे: फवाद आलम के 140 रन के बाद दूसरी पारी में हसन अली के पांच विकेट से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में शनिवार को यहां जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हरा दिया.

मैन ऑफ द मैच 26 साल के हसन ने पहली पारी में भी चार विकेट से झटके थे जिससे उनकी टीम ने महज तीन दिनों में ही मैच को खत्म कर दिया.

जिम्बावे की पहली पारी में 176 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 426 रन बनाए थे. पाकिस्तान को फिर से बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में कम से कम 250 रन बनाना था लेकिन पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई.

पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरूआत छह विकेट पर 374 रन से की, फवाद उस समय 108 रन पर खेल रहे थे. पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट होने से पहले उन्होंने 204 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाए.

शीर्ष फॉर्म में हैं कोहली, जल्दी ही शतक बनायेंगे: युसूफ

श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details