दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराया, 2-1 से जीती टी-20 सीरीज - बाबर आजम

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 141 रनों पर रोक दिया.

Zimbabwe vs Pakistan
Zimbabwe vs Pakistan

By

Published : Apr 26, 2021, 9:19 AM IST

हरारे: मोहम्मद रिजवान के नाबाद 91 रन के बाद हसन अली के चार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 141 रनों पर रोक दिया.

जिम्बाब्वे के लिए वेस्ले मधेवरे ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टी मेरुमनी ने 35 रन बनाए. मेजबान टीम अंतिम छह ओवरों में केवल 38 रन ही बना सकी और इस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान के लिए हसन के चार विकेटों के अलावा हैरिस रउफ ने दो और मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट लिए.

इससे पहले, पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोरा बनाया. टीम के लिए रिजवान ने नाबाद 91 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा बाबर आजम ने 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर पांच चौके जड़े.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने निजी कारणों से राजस्थान रॉयल्स का शिविर छोड़ा

जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगे ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details