दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB ने वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा किया

वैक्सीनेशन ड्राइव चार मार्च को कराची में शुरू हुआ था और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल आठ खिलाड़ियों को हरारे में दूसरा डोज मिलने के बाद छह मई को खत्म हुआ.

By

Published : May 8, 2021, 7:48 AM IST

Covid-19 vaccine
Covid-19 vaccine

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा किया जिसमें तीनों प्रारूप के क्रिकेटर और सहायक स्टाफ को टीका लगाया गया. पहले चरण में 57 पुरुष खिलाड़ी, 13 पुरुष टीम के अधिकारी और 13 राष्ट्रीय हाई परफॉरमेंस सेंटर पुरुष और महिला कोचों को टीका लगाया गया.

पाकिस्तान सुपर लीग के तीन मैच रेफरी और तीन अंपायरों के अलावा कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ी और सहायक स्टाफ को भी वैक्सीन दी गई.

वैक्सीनेशन ड्राइव चार मार्च को कराची में शुरू हुआ था और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल आठ खिलाड़ियों को हरारे में दूसरा डोज मिलने के बाद छह मई को खत्म हुआ.

दूसरे चरण में घरेलू पुरुष क्रिकेटर, अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर, आयु वर्ग के क्रिकेटर और घरेलू सहायक स्टाफ को वैक्सीन दी जाएगी. दूसरा चरण जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

माइक हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन पृथकवास में रहेंगे

पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, "पीसीबी की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्रिकेटरों का ध्यान रखे, विशेषकर इस महामारी के दौर में. इसे देखते हुए हमने राष्ट्रीय कमांड और ऑपरेशन सेंटर से पाकिस्तान सुपर लीग-6 के दौरान वैक्सीन देने की अपील की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details