लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा किया जिसमें तीनों प्रारूप के क्रिकेटर और सहायक स्टाफ को टीका लगाया गया. पहले चरण में 57 पुरुष खिलाड़ी, 13 पुरुष टीम के अधिकारी और 13 राष्ट्रीय हाई परफॉरमेंस सेंटर पुरुष और महिला कोचों को टीका लगाया गया.
पाकिस्तान सुपर लीग के तीन मैच रेफरी और तीन अंपायरों के अलावा कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ी और सहायक स्टाफ को भी वैक्सीन दी गई.
वैक्सीनेशन ड्राइव चार मार्च को कराची में शुरू हुआ था और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल आठ खिलाड़ियों को हरारे में दूसरा डोज मिलने के बाद छह मई को खत्म हुआ.