जोहान्सबर्ग: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को कहा कि टीम को अपने मुख्य खिलाड़ियों की कमी खल रही है, लेकिन उसके पास अभी दूसरे टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराने का मौका है. करुणारत्ने ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं है, लेकिन हमारे पास अभी भी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में काफी अच्छा किया है और अब वे यहां भी कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मेरा मानना है कि हम यह कर सकते हैं और हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है. मैंने कभी ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं किया है, जहां एक ही मैच में आप तीन गेंदबाजों को खो देते हैं."
श्रीलंका के दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजीता और लाहिरू कुमारा गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को अभी फिटनेस टेस्ट पास करना है.