हैदराबाद: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वेलिंग्टन के मैदान पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी ने सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर चल रही थी और आखिरी मैच जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज भी 3-2 से जीत ली.
मैच की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में आठ विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान एरोन फिंच के बल्ले से (36) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने (26) रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी तीन, जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे. एक विकेट मार्क चैपमैन के खाते में आई.