हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी टीम ने अपने विजयी क्रम जारी रखते हुए 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
मैच की शुरूआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीतने वाले डेवॉन कॉन्वे ने अपनी लाजवाब फॉर्म को टी-20 सीरीज में भी बरकरार रखा.
शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही
उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 92 रनों की पारी खेली. उनके अलावा युवा खिलाड़ी विल यंग ने भी 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (35) जबकि फिन एलन पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए. वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से सिर्फ दस गेंदों पर नाबाद 24 रन देखने को मिले.