दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त - मुस्तफिजुर रहमान

कप्तान टॉम लाथम के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया.

Tom Latham
Tom Latham

By

Published : Mar 23, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 3:13 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी टीम पूरे पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी बना ली है.

दूसरे वनडे का आगाज न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुआ था. टीम का पहले गेंदबाजी करने के फैसला एकदम सही साबित हुआ और दूसरे ही ओवर में मैट हेनरी ने लिटन दास को शून्य पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम ने दमदार वापसी की और दूसरे विकेट के लिए कप्तान तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने 81 रन जोड़ बांग्लादेश को मैच में वापस ला खड़ा किया.

क्रुणाल और कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू, देखिए वीडियो

सौम्य सरकार (32) रन बनाकर आउट हुए और उनके पवेलियन लौटने के साथ ही विकेट गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया. तमीम (78), मुश्फिकुर रहीम (34) और महमूदुल्लाह (16) के स्कोर पर आउट हुए. टीम के लिए मोहम्मद मिथुन ने 57 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 73 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी जड़े.

बांग्लादेश ने अपने 50 ओवर के खेल में छह विकेट के नुकसान पर 271 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने दो, जबकि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और काइल जैमीसन ने एक-एक विकेट चटकाई.

न्यूजीलैंड के सामने मेच जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम की शुरूआत काफी खराब देखने को मिली. कीवी टीम ने अपने पहले तीन विकेट केवल 53 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. मार्टिन गप्टिल (20), हेनरी निकोल्स (13) और विल यंग (1) के स्कोर पर पवेलियन लौटे. चौथे विकेट के लिए डेवॉन कॉन्वे (72) और कप्तान टॉम लाथम ने 113 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया.

टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई. अपनी पारी में लाथम ने दस चौके भी जमाए और उनका वनडे ये पांचवां शतक रहा. कीवी टीम ने ये मुकाबला दस गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

16 गेंद के बाद ही इंग्लैंड को मिली दूसरी नई गेंद, धवन के शॉट से गेंद में हुआ छेद

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए. तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details