हैदराबाद: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज के लिए T-20I और टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. टीम के चयनकर्ताओं ने T-20I सीरीज के लिए टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन और शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है.
विलियमसन की गैरमौजूदगी में अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. T-20I सीरीज के लिए टीम में इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे डेब्यू करने वाले काइल जैमीसन को भी चुना गया. साथ ही ऑकलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी डेवन कॉन्वे को पहली बार टीम में शामिल किया गया. वहीं बिग बैश लीग की प्रतिबद्धता के कारण कोलिन मुनरो को टीम में मौका नहीं मिला.
टीम के चयन के बाद हेड कोच गैरी स्टीड ने अपने बयान में कहा, ''हम डेवन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं और मुझे यकीन है कि वह इस अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमें टेस्ट मैचों को प्राथमिकता देने के लिए केन और ट्रेंट पर निर्णय लेना था, यह देखते हुए कि वे हमारी लाल गेंद वाली टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. इसके साथ कि दोनों ने हाल की आईपीएल में इतनी बड़ी भूमिकाएं निभाईं.''
क्या मेगा ऑक्शन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स में वापस लौटेंगे बोल्ट?