हैदराबाद: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित हो गया है. दरअसल, आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो गई है और सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
पहले मैच में मैदान पर कदम रखने के साथ ही भारतीय कप्तान मिताली राज सबसे लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है. मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था और वो पिछले चार दशक से भारतीय महिला टीम के लिए वनडे खेल रही है.
IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स
मिताली राज से पहले सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम आता था, जिनका करियर (21 साल और 184 दिनों) का रहा. अब मिताली उनको पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गई है. भारतीय महिला टीम की कप्तान को वनडे खेलते हुए (21 साल और 254 दिन) हो गए हैं.