हैदराबाद: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल मेंडिस के नाम पर एक अनचाहा कीर्तिमान दर्ज हो गया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी जोहानसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में मेंडिस 'शून्य' पर आउट हुए. इससे पहले पहली पारी के दौरान भी वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए थे.
इतना ही नहीं सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में भी मेंडिस के बल्ले से एक भी रन देखने को नहीं मिला था और वो जीरो पर ही आउट हुए थे. इस प्रकार वो अपनी पिछली तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए. बताते चलें कि साल 2018 में कुसल मेंडिस वनडे फॉर्मेट में एक के बाद एक तीन पारियों में जीरो पर अपनी विकेट गवां चुके हैं.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि मेंडिस टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार तीन पारियों को दौरान शून्य पर आउट होने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे विशेषज्ञ बल्लेबाज बने है.