दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पोंटिग के बाद ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस - कुसल मेंडिस

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि मेंडिस टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार तीन पारियों को दौरान शून्य पर आउट होने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे विशेषज्ञ बल्लेबाज बने.

Kusal Mendis
Kusal Mendis

By

Published : Jan 4, 2021, 9:19 PM IST

हैदराबाद: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल मेंडिस के नाम पर एक अनचाहा कीर्तिमान दर्ज हो गया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी जोहानसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में मेंडिस 'शून्य' पर आउट हुए. इससे पहले पहली पारी के दौरान भी वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए थे.

कुसल मेंडिस

इतना ही नहीं सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में भी मेंडिस के बल्ले से एक भी रन देखने को नहीं मिला था और वो जीरो पर ही आउट हुए थे. इस प्रकार वो अपनी पिछली तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए. बताते चलें कि साल 2018 में कुसल मेंडिस वनडे फॉर्मेट में एक के बाद एक तीन पारियों में जीरो पर अपनी विकेट गवां चुके हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि मेंडिस टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार तीन पारियों को दौरान शून्य पर आउट होने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे विशेषज्ञ बल्लेबाज बने है.

2018 में मेंडिस ने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर अपने विकेट गवांए थे.

शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने जो वापसी की वह शानदार थी: गेल

कुसल मेंडिस से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ही दोनों प्रारूपों में लगातार तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. पोंटिग के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड सन् 1999/00 के घरेलू सत्र के दौरान दर्ज हुआ था.

पोंटिग टेस्ट में पाकिस्तान और एकदिवसीय में भारत व पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन बार जीरो पर आउट होकर मैदान से बाहर लौटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details