लंदन:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच के बाद जब टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ नोक-झोंक हुई जिसका कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन उन्होंने जो कहा, वो गेंदबाजों के लिए प्रेरणादायक रहा. ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल जो मैन ऑफ द मैच रहे थे, उन्होंने मैच के बाद इसका खुलासा किया.
इंग्लैंड की पहली पारी के अंत में जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के हल्की झड़प हुई, जो खेल के पांचवें दिन की शुरूआत में तीखी नोक-झोंक में बदल गई. बाद में जब बुमराह बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुमराह का बाउंसर से स्वागत किया और बीच-बीच में वुड को बुमराह के साथ बात करते हुए भी देखा गया. बात इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:अफगानिस्तान में क्रिकेट डेवलपमेंट को लेकर ICC की नजर
राहुल ने कहा, हमें पता था कि लंच के बाद पारी घोषित होगी और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक थे. इन सभी को पता था कि इन्हें 10-12 ओवर तक गेंदबाजी करनी है.
उन्होंने कहा, बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी अच्छी थी और जब आपके गेंदबाज इस तरह का प्रदर्शन करते हैं तो इससे ऊर्जा मिलती है. गेंदबाज विपक्षी टीम के विकेट चटकाने के लिए तैयार थे.