दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अगर आप किसी एक खिलाड़ी के पीछे पड़ रहे हैं, तो आप टीम के पीछे पड़ रहे हैं' - Cricket News

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच के बाद जब टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ नोक-झोंक हुई. फिलहाल, इसका कारण स्पष्ट नहीं है.

lokesh rahul  भारतीय कप्तान विराट कोहली  ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  Team India
ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल

By

Published : Aug 17, 2021, 4:07 PM IST

लंदन:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच के बाद जब टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ नोक-झोंक हुई जिसका कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन उन्होंने जो कहा, वो गेंदबाजों के लिए प्रेरणादायक रहा. ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल जो मैन ऑफ द मैच रहे थे, उन्होंने मैच के बाद इसका खुलासा किया.

इंग्लैंड की पहली पारी के अंत में जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के हल्की झड़प हुई, जो खेल के पांचवें दिन की शुरूआत में तीखी नोक-झोंक में बदल गई. बाद में जब बुमराह बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुमराह का बाउंसर से स्वागत किया और बीच-बीच में वुड को बुमराह के साथ बात करते हुए भी देखा गया. बात इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:अफगानिस्तान में क्रिकेट डेवलपमेंट को लेकर ICC की नजर

राहुल ने कहा, हमें पता था कि लंच के बाद पारी घोषित होगी और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक थे. इन सभी को पता था कि इन्हें 10-12 ओवर तक गेंदबाजी करनी है.

उन्होंने कहा, बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी अच्छी थी और जब आपके गेंदबाज इस तरह का प्रदर्शन करते हैं तो इससे ऊर्जा मिलती है. गेंदबाज विपक्षी टीम के विकेट चटकाने के लिए तैयार थे.

राहुल ने कहा, हमें पता था कि पिच में उतार-चढ़ाव होगा और ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते हैं. यहां आकर ऐसा प्रदर्शन करना काफी विशेष रहा.

यह भी पढ़ें:UAE में होने वाले IPL 2021 में दर्शकों की हो सकती है वापसी

राहुल ने बुमराह के साथ एंडरसन और जोस बटलर की नोक-झोंक को लेकर कहा, अगर मैं इसे व्यक्तिगत रूप से देखूं तो मैदान पर यह साफ दिख रहा था कि कैसे दोनों टीमें मैच को जीतने का पूरा प्रयास कर रही थी और कोई भी टीम मैच को जीतने के लिए ही खेलती है.

उन्होंने कहा, अगर हमें कुछ कहा जाता है तो हम एक टीम के रूप में उसका जवाब देने में शर्माते नहीं. अगर कोई हमारे एक खिलाड़ी को कुछ कहता है तो इसका मतलब है कि आप पूरी टीम को कह रहे हैं.

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रनों से हरा दिया. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details