दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लंदन में चौथे टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल पर लगा जुर्माना - चौथे टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल पर लगा जुर्माना

लंदन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण केएल राहुल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

केएल राहुल
केएल राहुल

By

Published : Sep 5, 2021, 5:36 PM IST

दुबई :भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पर इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए रविवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

आपको बता दें कि शनिवार को भारतीय पारी के 34वें ओवर में हुई डीआरएस रिव्यू के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट करार दिया गया. तो उन्होंने इस तरह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया.

आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरों के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है.

इसे भी पढ़ें-रोहित का शतक, भारत ने तीन विकेट पर 270 रन बनाए, 171 रन की बढ़त

इसके अलावा एक डिमैरिट अंक भी राहुल के अनुशासनात्मक रिकार्ड में जुड़ गया है जिनका 24 महीने में यह पहला उल्लंघन था. राहुल ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रैफरियों के आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्राड द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार लिया है. इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और एलेक्स वार्फ, तीसरे अंपायर माइकल गॉ और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने ये आरोप तय किए थे.

लेवल एक के उल्लंघन में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार और अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की फीस का 50 प्रतिशत काटा जाना और एक या दो डिमैरिट अंक होता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details