दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीटरसन ने कहा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो होगा इंग्लैंड के फैन्स के साथ BCCI का भी अपमान - इंग्लैंड का भारत दौरा

केविन पीटरसन ने कहा, ''इंग्लैंड अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड फैन्स और बीसीसीआई के लिए असम्मानजनक होगा. जॉनी बेयरेस्टो को खेलना ही होगा. ब्रॉड/एंडरसन को खेलना ही होगा.''

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

By

Published : Jan 24, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 3:43 PM IST

हैदराबाद: अगले महीने से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली यादगार जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच इंग्लैंड के भारत दौरे को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. चार टेस्ट मैचों के पहले दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड और भारत ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है.

इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज केविन पीटरसन आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते दिखाई पड़ते हैं. बता दे कि, इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए जिस टीम का चयन किया है, उससे पीटरसन बिलकुल भी खुश नहीं है.

हाल में ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेस्ट टीम चुनी है या नहीं. भारत में जीत दर्ज करना उतनी ही खुशी देता है, जितना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना. इंग्लैंड अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड फैन्स और बीसीसीआई के लिए असम्मानजनक होगा. जॉनी बेयरेस्टो को खेलना ही होगा. ब्रॉड/एंडरसन को खेलना ही होगा.''

Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जॉनी बेयरेस्टो को आराम दिया है. जिससे पीटरसन ही नहीं, इंग्लैंड के कई पूर्व दिग्गज काफी नाराज है. मौजूदा समय में इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर आई है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, 5 फरवरी से चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा.

Last Updated : Jan 24, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details