हैदराबाद: शुक्रवार, पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इंशात शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका रहेगा. दरअसल, अभी तक खेले 97 टेस्ट मैचों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 32.39 की औसत के साथ कुल 297 विकेट हासिल किए हैं.
मेहमान टीम के खिलाफ पहले मैच में मात्र तीन विकेट लेने के साथ ही इंशात भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले छठे गेंदबाज बन जाएंगे. इंशात भारतीय टीम के लिए 300 शिकार करने वाले सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज होगे.
32 वर्षीय इंशात शर्मा से पहले केवल कपिल देव और जहीर खान ने ही भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल की है. पूर्व कप्तान कपिल देव ने जहां 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट चटकाए, तो दिग्गज जहीर खान के खाते में 92 मुकाबलों में 311 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.