दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका दौरे पर नए सिरे से शुरुआत करूंगा: सूर्यकुमार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने मंगलवार को कहा, वह 'शांत और एकाग्र' रहने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से श्रीलंका दौरे पर सीखने को लेकर उत्सुक होने के साथ नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेंगे.

बल्लेबाज सूर्यकुमार  टी 20 सीरीज  इंडियन प्रीमियर लीग  IPL  क्रिकेट की खबरक्रिकेट की खबर  खेल की खबरें  इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज  कोच राहुल द्रविड़  कोलंबो  T20 Series  england t20 international series
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार

By

Published : Jul 6, 2021, 5:53 PM IST

कोलंबो:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने मंगलवार को कहा, वह 'शांत और एकाग्र' रहने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से श्रीलंका दौरे पर सीखने को लेकर उत्सुक होने के साथ नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेंगे.

सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी- 20 सीरीज में पदार्पण पर शानदार अर्धशतक लगाया था. वह शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई भारत की दूसरे दर्जे की टीम का हिस्सा हैं. यह टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की एक दिवसीय और इतने ही मैचों की टी- 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी.

यह भी पढ़ें:देखिए VIDEO: तीसरे वनडे से पहले टॉस जीतने की प्रैक्टिस में लगीं मिताली राज

मुंबई के इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दबाव होगा, क्योंकि अगर कोई दबाव नहीं हो, तो कोई मजा नहीं आएगा. यह एक बड़ी चुनौती होगी और मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं.'

सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या पदार्पण सीरीज में सफल रहने से उन्हें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, वह (इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज) एक पूरी तरह से अलग चुनौती थी और एक बल्लेबाज के तौर पर हर बार जब आप अंदर (मैदान में) जाते हैं, तो एक अलग खेल खेलते हैं. आप हर बार नई शुरुआत करते हैं.'

यह भी पढ़ें:मिताली ने ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल किया

उन्होंने कहा, यहां भी मुझे फिर से शुरू करना है. वह एक अलग सीरीज थी और यह एक अलग सीरीज है, लेकिन चुनौती वैसी ही है. मुझे मैदान में जाकर उसी तरह प्रदर्शन करना है, जैसा मैंने किया था.

उन्होंने कहा कि वह पहली बार द्रविड़ की देख-रेख में खेलने को लेकर उत्साहित है.

उन्होंने कहा, यह हर किसी के लिए एक शानदार अवसर है, इस स्थिति (महामारी) के बीच यात्रा करना एक बड़ी चुनौती है. दौरे की सबसे अच्छी बात यह है कि राहुल (द्रविड़) सर आपके आसपास रहेंगे. मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना हैं.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उनके साथ यह मेरा पहला दौरा है. मैंने कई खिलाड़ियों से बहुत कुछ अच्छा सुना है कि वह इस भूमिका में बात करते हैं तो बहुत शांत और एकाग्र होते हैं.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला 1 और मोटो जीपी COVID प्रतिबंधों के कारण रद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ भी उनकी भूमिका वैसी ही होगी जैसी फ्रेंचाइजी के लिए है.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं वही कर रहा हूं जो मैंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए किया है. जब मैंने पदार्पण किया तो वही किया. मैंने कुछ अलग नहीं किया, सब कुछ वैसा ही था.

सूर्यकुमार ने कहा कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इंट्रा-स्क्वाड (टीम के खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर) मैच और नेट अभ्यास में गेंदबाजी की है. पिछले कुछ महीनों में पंड्या फिटनेस समस्या के कारण कम गेंदबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका पर अनुबंध के उल्लंघन को लेकर लगा जुर्माना

उन्होंने कहा, उन्होंने (हार्दिक) इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाजी की थी. आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मैच में गेंदबाजी की थी और उन्होंने नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं. यह उनका और टीम प्रबंधन का फैसला है कि वे इसे कैसे लेना चाहते हैं. लेकिन हां, वह गेंदबाजी कर रहे हैं, यह बहुत अच्छा संकेत है.

इस टीम को दूसरे दर्जे की भारतीय टीम कहे जाने पर जब यादव से पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम यहां कुछ लुत्फ उठाना चाहते हैं. हम इस सीरीज का आनंद लेने और यहां से बहुत सारी सकारात्मक चीजें लेने के लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details