दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उम्मीद है कि आईपीएल का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबाडा - ENG vs SA

अब रबाडा अपने देश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो वहीं से शुरुआत करने में सफल होंगे, जहां उन्होंने आईपीएल में समाप्त किया था.

i hope to continue my IPL form for the country says Rabada
i hope to continue my IPL form for the country says Rabada

By

Published : Dec 1, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अपना शानदार फॉर्म अपने देश के लिए भी जारी रख सकेंगे. रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप मिला था.

ये भी पढ़े: AUS vs IND : सम्मानजनक तरीके से एकदिवसीय सीरीज का अंत करना चाहेगा भारत

अब रबाडा अपने देश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो वहीं से शुरुआत करने में सफल होंगे, जहां उन्होंने आईपीएल में समाप्त किया था.

रबाडा ने आईपीएल में कुल 30 विकेट लिए थे. दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन वो मुम्बई इंडियंस के हाथों हार गई थी.

एक चैनेल से बात करते हुए रबाडा ने कहा, "इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज रोमांचक होगी. मैं तो बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि आईपीएल वाला मेरा मोमेंटम यहां भी जारी रहे और मैं देश के लिए कुछ अच्छा कर पाऊं."

ये भी पढ़े: "हमें अपने खुद के लिए जीतने की जरूरत है" - इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी 20 पर डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली है. वो दो मैच हार चुकी है. रबाडा को अब तक दो मैचों में सिर्फ एक विकेट मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details