हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने का कारण बताया है. दीप के अनुसार मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट ज्यादा नहीं हो रही है, इसलिए हार्दिक को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है.
बताते चलें कि, हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है. इससे पहले उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना अंतिम टेस्ट खेला था. जब इंग्लैंड सीरीज के लिए पांड्या को टीम में शामिल किया गया था, तब उनके चयन पर काफी सवाल भी उठे थे.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ''सबसे बड़ा कारण ये है कि इस वक्त ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं हो रहा है. जो घरेलू मैच खेले जा रहे हैं वो वनडे या टी20 फॉर्मेट में हैं. जब हमने विदेशी दौरे शुरु किए तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो गए. घर पर शायद आपको उनकी उतनी अहमियत पता ना चले क्योंकि आपके पास अश्विन, जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प है, लेकिन जैसे ही आप विदेशी दौरे पर जाते हैं वैसे ही हार्दिक पांड्या की अहमियत 10 गुना बढ़ जाती है.''