हैदराबाद: रविवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने पूरे 17 रनों से जीतकर अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला भले ही जीत हो, लेकिन पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए.
फखर जमां ने मैच में 342 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 193 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के भी लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि फखर पाकिस्तान को जीत दिलाने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एक रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हरा दिया.
बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता
अपनी नायाब 193 रनों की पारी के दौरान फखर जमां ने एक से बढ़कर कीर्तिमान भी स्थापित कर डालें. बता दें कि, फखर वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम पर दर्ज था. वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की पारी खेली थी.
- एकदिवसीय क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी:
- फखर जमां (193 बनाम दक्षिण अफ्रीका), 2021
- शेन वॉटसन (185* बनाम बांग्लादेश), 2011
- महेंद्र सिंह धोनी (183* बनाम श्रीलंका), 2005
- विराट कोहली (183 बनाम पाकिस्तान), 2013
- फखर जमां वांडरर्स के मैदान पर सबसे पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (177) के नाम पर दर्ज था.
- फखर पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो बार 150+ की पारियां खेली हो. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रचते हुए नाबाद (210) रन बनाए थे.
- फखर जमां (193) दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर रहा.