लंदन:पाकिस्तान के साथ पहले वनडे मुकाबले से दो दिन पहले इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और मैनेजमेंट के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, सोमवार को ब्रिस्टल में पीसीआर टेस्ट किया गया था और बोर्ड पुष्टि करता है तीन खिलाड़ी और मैनेजमेंट के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी आईसोलेशन में भेजे गए हैं.
ODI सीरीज के लिए 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना ऐसी स्थिति में ईसीबी को पाकिस्तान के साथ तय कार्यक्रम के अनुसार सीरीज कराने के लिए नई टीम का चयन करना होगा.
यह भी पढ़ें:IPL में 2 नई टीमें लाने को तैयार BCCI, इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें
ईसीबी ने कहा, बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान के खिलाफ रॉयल लंदन वनडे और विटालिटी टी- 20 कार्यक्रम के अनुसार होंगे. बेन स्टोक्स की टीम में वापसी होगी और वह टीम के कप्तान होंगे.
उन्होंने कहा, इंग्लैंड और वेल्स के सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा ब्रिस्टल के स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के साथ समन्वय कर हम सरकार के क्वारंटीन प्रोटोकॉल के तहत काम करेंगे.
ईसीबी ने बताया कि आने वाली टीम और सहायक स्टाफ के सदस्यों का पीसीआर टेस्ट किया जाएगा.
इंग्लैंड पुरुष एक दिवसीय टीम:
बेन स्टोक्स (सी), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन और जेम्स विंस.