दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलने को लेकर काफी उत्साहित है एलिस पैरी, कहा...

एलिस पैरी ने कहा, "भारतीय टीम में कुछ कुशल खिलाड़ी हैं विशेषकर उसकी बल्लेबाज जिससे इस टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और यह दोनों टीमों के लिए बहुत अच्छा अवसर है."

Ellyse Perry
Ellyse Perry

By

Published : May 21, 2021, 9:06 AM IST

हैदराबाद: अनुभवी खिलाड़ी एलिस पैरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर बेहद उत्साहित है. उनका ऐसा मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुशल बल्लेबाजों की मौजूदगी से इन दोनों टीमों के बीच होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा हालांकि पर्थ की परिस्थितियां मेजबान टीम के अधिक अनुकूल रहेंगी.

दोनों टीमों के बीच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पर्थ में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह भारतीय महिला टीम का गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट मैच होगा.

पैरी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "यह महिला टेस्ट के लिए शानदार स्थल है. पिच से अतिरि​क्त तेजी और उछाल मिलेगी और इससे मूवमेंट भी मिलेगा. यह निश्चित तौर पर हमारी टीम और ऑस्ट्रेलियाई शैली की क्रिकेट के अनुकूल है लेकिन भारतीय टीम में कुछ कुशल खिलाड़ी हैं विशेषकर उसकी बल्लेबाज जिससे इस टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और यह दोनों टीमों के लिए बहुत अच्छा अवसर है. भारतीय टीम में वनडे कप्तान मिताली राज, टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जैसी अच्छी बल्लेबाज हैं."

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य और पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने गुरुवार को भारतीय महिला टीम के लिए टेस्ट मैच फिर से शुरू करने का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि बोर्ड ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच से पूर्व गुलाबी गेंद से घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करेगा.

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ लाल गेंद से टेस्ट मैच खेलेगी जो उसका पिछले सात वर्षों में पहला टेस्ट मैच होगा. महिलाओं के लिए घरेलू क्रिकेट में 2018 से लंबे फॉर्मेट के मैच नहीं खेले जा रहे हैं और ऐसे में मिताली राज की अगुवाई वाली टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details