नई दिल्ली: साल 2018 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया निदहास ट्रॉफी का फाइनल भला कौन भूल सकता है. फाइनल में दिनेश कार्तिक उस समय बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे जब भारत 133 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था और अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 34 रनों की दरकार थी और दबाव पूरी तरह से भारत पर था.
19वें ओवर में रूबैल हुसैन की गेंदबाजी पर 22 रन बटोरकर कार्तिक ने शानदार काम किया था. भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद पर पांच रन बनाने थे और कार्तिक ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर भारत की जीत पक्की की थी.
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा, "मैं इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त था कि मैं नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के जाऊंगा. और मैं बचे हुए गेंदों और तथा रनों के बीच के फासले को देख सकता था."
कार्तिक ने आगे कहा, "जब चौथा विकेट गिरा तो मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार था. लेकिन तभी रोहित ने कहा कि विजय शंकर को बल्लेबाजी के लिए जाना चाहिए. इसलिए उस समय मैं काफी निराश और गुस्से में था. लेकिन जाहिर है कि आप कप्तान से सवाल नहीं कर सकते. मैं इसे लेकर निश्चित था कि रोहित के दिमाग में जरूर कुछ चल रहा था. आखिरकार मैं नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरा."