दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 के चलते ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा हुआ रद्द

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ''आज हमने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड को सूचित किया कि हम कोरोनावायरस महामारी के कारण आागमी दौरे को स्थगित करने के अलावा हमारे पार कोई अन्य विकल्प नहीं है.''

Cricket Australia
Cricket Australia

By

Published : Feb 2, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:03 PM IST

हैदराबाद: कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया का आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है. इसकी औपचारिक पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर दी.

वीडियो

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि, ''आज हमने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड को सूचित किया कि हम कोरोनावायरस महामारी के कारण आागमी दौरे को स्थगित करने के अलावा हमारे पार कोई अन्य विकल्प नहीं है.''

बता दे कि, इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टिम पेन की अगुवाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होना था, लेकिन सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरे करना इस समय काफी जोखिम भरा है.

हॉकले ने कहा, ''चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक देय परिश्रम के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने से हमारे खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम का अस्वीकार्य स्तर का है. हम टूर की योजना बनाने में सीएसए द्वारा महत्वपूर्ण कार्य स्वीकार करते हैं, जिसके दौरान हमने यह स्पष्ट किया कि सीए अतिरिक्त लागत और सीरीज बनाने के प्रयास के लिए तैयार था.''

उन्होंने आगे कहा, ''यह फैसला आसानी से नहीं लिया गया और हम बहुत निराश हैं. हम इस समय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को काफी महत्‍व दे रहे हैं. हम सीएसए से अपने रिश्‍तों की कद्र करते हैं. हमारी मंशा आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के उद्घाटन फाइनल में खेलने की भी है.''

इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही तेजी के साथ फैल रही है और वह के लोग वायरस के नए संक्रमण से जूझ रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये बड़ा फैसला किया है.

Last Updated : Feb 2, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details