हैदराबाद: क्राइस्टचर्च में आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने 53 रन से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवोन कोंवे ने 59 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली. कोंवे ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए.
अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 99 पर नाबाद रहने वाले कोंवे विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं 99 के आंकड़े पर नाबाद लौटने के साथ ही उनके नाम पर एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कोंवे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन पारियों में 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो. आज 99 रनों की पारी खेलने से पहले उन्होंने सुपर स्मैश टी-20 लीग में भी दो बार 90+ का आंकड़ा पार किया था.
कोंवे से पहले विश्व के किसी भी खिलाड़ी ने लगातार तीन बार टी-20 फॉर्मेट में 90+ का स्कोर नहीं बनाया है. वाकई में 29 वर्षीय बल्लेबाज के नाम पर ये एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ.