ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से वापस लौटने के बाद अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है और अब वह इंग्लैंड रवाना होने से पहले माउंट माउंगानुई में अभ्यास करेंगे. न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. इससे पहले उसे इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
बोल्ट आईपीएल स्थगित होने के बाद मालदीव जाने के बजाए न्यूजीलैंड रवाना हुए थे और वह दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में शामिल नहीं रहेंगे. हालांकि बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. उनकी अनुपस्थिति में नील वेगनर को टिम साउदी और काइल जैमिसन के साथ खेलना का मौका मिल सकता है.