चटगांव: पहले दो सत्र में चार विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पांच विकेट पर 242 रन बना लिए.
बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए.
बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 59 रन बनाए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक है.
नजमल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम ने क्रमश: 25, 26,38 रन बनाए लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके.
नजमुल रन आउट हुए जबकि मोमिनुल और मुशफिकुर को वारिकन ने आउट किया. तामिम इकबाल को कमार रोच ने पहले घंटे में पवेलियन भेजा.
दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने 71 रन बनाए लेकिन दो विकेट और गंवाए.
सिर्फ तीन विकेट लेने के साथ ही कपिल देव और जहीर खान के इस क्लाब में शामिल हो जाएंगे इंशात
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर लिटन दास 34 और शाकिब अल हसन 39 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर ली है.
कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश का यह पहला टेस्ट है जबकि वेस्टइंडीज पांच मैच खेल चुकी है.