दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चटगांव टेस्ट : बांग्लादेश ने विंडीज को दिया 395 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन बनाकर घोषित कर दी. मेजबान टीम के लिए कप्तान मोमीनुल हक ने 182 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 115 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा लिटन दास ने 69 रन बनाए.

Bangladesh vs West Indies
Bangladesh vs West Indies

By

Published : Feb 6, 2021, 10:26 PM IST

चटगांव: मेजबान बांग्लादेश ने यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा है. वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य के जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 110 रन बना लिए है और उसे अभी जीत के लिए 285 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास एक दिन और सात विकेट शेष हैं.

स्टंप्स के समय एन बोनर 63 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 और काइले मेयर्स 50 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 20, जॉन कैम्पबैल ने 23 और शायने मोयले ने 12 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से तीनों विकेट मेहदी हसन के खाते में आया है.

इससे पहले, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन बनाकर घोषित कर दी. मेजबान टीम के लिए कप्तान मोमीनुल हक ने 182 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 115 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा लिटन दास ने 69 रन बनाए.

BBL 10 : सिडनी सिक्सर्स लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन, पर्थ हुई 29 रन से पराजित

वेस्टइंडीज के लिए आर कॉनैवाल और वारिकन ने तीन-तीन जबकि शेनन गैब्रियल ने दो विकेट लिए.

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 430 रन बनाए थे, जबकि विंडीज अपनी पहली पारी में 229 रनों पर आलआउट हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details