चटगांव: बांग्लादेश ने सोमवार को यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 120 रनों से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.
वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 297 रन बनाए.
इसमें कप्तान तमीम इकबाल के 80 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए गए 64 रनों के अलावा शाकिब अल हसन (51 रन, 81 गेंद, तीन चौके), विकेटकीपर रहीम (64 रन, 55 गेंद, चार चौके और दो छक्के) तथा महमुदुल्लाह (64 रन, 43 गेंद, तीन चौके और तीन छक्के) की बेहतरीन पारियां शामिल हैं.
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ और आर. रीफर ने दो-दो विकेट लिए जबकि के. मायर्स को एक सफलता मिली.