दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश दौरे पर 5 T20 मैच खेलेगा ऑस्ट्रेलिया - bcb

बीसीबी क्रिकेट संचालन के अकरम खान चेयरमैन ने कहा, "जैसा कि पता चला है कि आस्ट्रेलिया तीन की बजाय पांच टी 20 मैच खेलने पर सहमत हो गया है. यह आठ से नौ दिनों तक चलेगा. हम अच्छी तरह से टी 20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं."

Bangladesh vs Australia
Bangladesh vs Australia

By

Published : May 26, 2021, 2:13 PM IST

ढाका: ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में बांग्लादेश का दौरा करेगा, जहां वह तीन की बजाय पांच टी 20 मैच खेलेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी जानकारी दी.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल कार्यक्रम के अनुसार, शुरूआत में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया अगस्त की शुरूआत में वेस्टइंडीज का दौरा करने के बाद सीधे बांग्लादेश का दौरा करेगा. इसके बाद न्यूजीलैंड फिर बांग्लादेश का दौरा करेगा.

आमिर ने CPL की टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ किया करार

बीसीबी क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने संवाददाताओं से कहा, "जैसा कि पता चला है कि आस्ट्रेलिया तीन की बजाय पांच टी 20 मैच खेलने पर सहमत हो गया है. यह आठ से नौ दिनों तक चलेगा. हम अच्छी तरह से टी 20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं."

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details