दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम - BCCI

भारतीय महिला टीम सात साल बाद इंग्लैंड में 16 जून से पहला टेस्ट खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम एक टेस्ट खेलेगी जबकि एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लेगी.

Indian women's cricket team
Indian women's cricket team

By

Published : May 19, 2021, 7:57 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी लंबे प्रारूप का मुकाबला खेलने की तैयारी में है.

भारतीय महिला टीम सात साल बाद इंग्लैंड में 16 जून से पहला टेस्ट खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम एक टेस्ट खेलेगी जबकि एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लेगी.

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट 2006 में खेला था.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने कहा, "इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दो टीमें हैं जो अब भी टेस्ट खेलती हैं और भविष्य में जब वे भारत आएंगे या जब भारत इन दोनों देशों का दौरा करेगा तो आपको टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे."

भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने शिव सुंदर दास

उन्होंने कहा, "पुरुषों के गुलाबी गेंद के टेस्ट के इतर यह विचार पेश किया गया था और बाद में शीर्ष परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की गई."

ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा अब तक नहीं की गई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान शुट ने इसी महीने कहा था कि इस श्रृंखला का आयोजन सितंबर के मध्य से कराने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details