दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार 22 वनडे जीतने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया, टूटा रिकी पोंटिग का 18 साल पुराना रिकॉर्ड - New Zealand Women vs Australia Women

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया.

New Zealand Women vs Australia Women
New Zealand Women vs Australia Women

By

Published : Apr 4, 2021, 1:56 PM IST

माउंट मोंगानुई: एलिसा हेली (65), एलिस पेरी (नाबाद 56) और एश्ल गार्डनर (नाबाद 53) रनों की शानदार पारियां तथा मेगन शूट (4/32) की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लॉरेन डाउन के 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 90 रन के दम पर 48.5 ओवर में 212 रन बनाए.

मैं 'पावर हिटर' नहीं लेकिन विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं: पुजारा

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हेली के 68 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन, एलिस के 79 गेंदों पर सात चौकों के सहारे नाबाद 56 तथा गार्डनर के 41 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की बदौलत 38.3 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया.

न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने 33 और एमी सैथरवेट ने 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शूट के अलावा निकोला कैरी ने तीन विकेट और गार्डनर ने एक विकेट लिया.

न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर, हनाह रोव, एमेलिया केर और सैथरवेट ने एक-एक विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही लगातार 22वां वनडे मैच जीता और ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा.

बता दें कि, आज से पहले पुरुष या महिला किसी भी टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार 22 मैच नहीं जीते थे. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने वाकई में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया.

अक्षर के बाद अब आरसीबी ओपनर देवदत्त पडिकल भी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव

पुरुष या महिला क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड:

  • ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम: 22 जीत* (2018-21)
  • ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम: 23 जीत (2003)
  • ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम: 17 जीत (1997-99)
  • ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम: 16 जीत (1999-2000)
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम: 16 जीत (2016-17)

ABOUT THE AUTHOR

...view details